नई दिल्ली। इस दुनिया में अगर सबसे खूबसूरत कोई चीज है तो वो है प्रकृति. प्रकृति कितनी खूबसूरत है इसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते. प्रकृति के जीव-जंतु और पशु-पक्षी इतने आकर्षक होते हैं. साथ ही उनकी अपनी खासियत होती है. सभी पक्षियों में अपनी-अपनी खासियत होती है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है. जिसमें बताया जा रहा है कि इस पक्षी ने 239 घंटों में 13000 किलोमीटर का सफर तय कर लिया है.

ट्वीट देखें

 

ट्वीट के अनुसार, इस पक्षी ने अलास्का से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक का सफर तय किया था. अपने इस कारनामे के जरिए पक्षी ने रिकॉर्ड बना दिया. अगर आंकड़ों की बात करें तो अभी तक इतनी दूरी तक कोई पक्षी लगातार नहीं उड़ा है. इस पक्षी की तस्वीरों को Geoff White/Adrien Riegen ने कैप्चर किया है. ये प्रकृति का नियम है. किसी को इस पक्षी के कारनामे पर विश्वास नहीं हो रहा है.