अरविन्द मिश्रा, बलौदाबाजार। जिले में इन दिनों रफ्तार का कहर जारी है. बीती रात फिर से अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. पहली घटना सिमगा थाना क्षेत्र की है. एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार 3 युवकों की मौत हो गई. दूसरी घटना सिमगा थाना क्षेत्र की है. बाइक पर सवार होकर जा रहे चार लोगों को अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए. जिसमें चारों युवक घायल हो गए हैं. इनमें से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. तीसरी घटना गिधौरी थाना क्षेत्र की है. तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक स्वरों को चपेट में ले लिया. घटना में बाइक सवार दो लोगों को गंभीर चोट आई है. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. इस तरह जिले में बीते एक सप्ताह में विभिन्न सड़क हादसों में कुल 8 लोगों की मौत हो चुकी है.

दर्दनाक हादसे में 3 युवकों की मौत

बीती रात सिमगा थाना क्षेत्र में एक मोटर साइकिल पर सवार तीन लोगों को तेज रफ्तार ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक ने हास्पिटल ले जाते वक्त रास्ते में दम तोड़ दिया.

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 4 घायल

भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी में एक मोटरसाइकिल में सवार चार लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में चारों घायल हो गए. जिसमें से दो की हालत गंभीर है, जिन्हें बडे़ हास्पिटल में रेफर किया गया है.

तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवारों को मारी ठोकर

गिधौरी थाना क्षेत्र में पिकअप वाहन ने मोटर साइकिल सवारों को टक्कर मार दी. लोगों को टक्कर मार दिया जिससे गंभीर चोटें आई है. इस तरह जिले में बीते एक सप्ताह में विभिन्न सड़क दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो चुकी है.

दुर्घटना का कारण जहां एक ओर शराब और नशा पान कर वाहन चलाना है. वहीं दूसरी ओर रफ्तार के साथ बलौदाबाजार से भाटापारा की खराब सड़क है. जहां ओव्हरलोड रेत वाहन से सड़क दब गए हैं. इसके बावजूद जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन और आरटीओ विभाग कोई भी ठोस कार्रवाई इन ओव्हरलोड वाहनों पर नहीं कर रहा है.