मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित अलग अलग जिलों में हुए सड़क हादसे में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं कई लोग घायल हैं। भोपाल में एक ऑयल टैंकर डिवाइडर से टकरा गया। हादसे के बाद ऑयल सड़क पर फैल गया। घटना भोपाल के गीतांजलि चौराहे की है। पुलिसकर्मी, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची है।
खंडवा में डिलीवरी बॉय की मौत
इमरान खान, खंडवा। शहर के इंदिरा चौक पर एक माल वाहन चालक ने डिलीवरी बॉय को टक्कर मार दी जिससे एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा की तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मारी है। जिससे घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक वहां से भाग निकला, जिसे डायल 100 की टीम ने करीब 2 किलोमीटर पीछा करके पकड़ा। युवक की पहचान नहीं हो सकी है उसकी बाइक के साइड बैग में नास्ता रखा था संभवतः वाह नास्ता डिलीवरी करने जा रहा था।
बाइक ने स्कूटी को मारी टक्कर
कपिल मिश्रा, शिवपुरी। जिले के कोलारस कस्बे में एक तेज रफ्तार बाइक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल को उपचार के लिए पहले जिला अस्पताल फिर बाद में ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। वहीं बाइक सवार दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं। हादसे का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।
संजय विश्वकर्मा, उमरिया। उमरिया शहपुरा मार्ग पर अनियंत्रित होकर एक कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में कटनी निवासी 3 लोग घायल हुए है। घटना आज सुबह 6 बजे की है। 108 की मदद से तीनों घायलों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक