दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान Sourav Ganguly आज अपना 49वां जन्मदिन मना रहे है. भारतीय क्रिकेट के बदलाव में Sourav Ganguly एक बड़ा चेहरा हैं. Sourav Ganguly ने टीम में लड़ने का जज्बा पैदा किया. इसी जज्बे के दम पर टीम इंडिया एक के बाद एक सफलता की कईं इबारतें गढ़ती गई. वो सिर्फ एक बेहतर कप्तान ही नहीं, बल्कि शानदार बल्लेबाज भी थे.
Sourav Ganguly ने अपने करियर टेस्ट में 16 और वनडे में 22 शतक जड़ा है. वो मैदान पर काफी आक्रामक रहे, लेकिन निजी जिंदगी में विपरित वो बिल्कुल शांत थे. लेकिन निजी जीवन में उनकी शादी पूरी फिल्मी रही है. उन्होंने अपनी गर्लफ्रैंड डोना को घर से भगाकर उनसे शादी की थी. Sourav Ganguly के जन्मदिन के मौके पर आपको बताते हैं कि कैसे उनका का प्यार परवान चढ़ा और उन्होंने अपनी पड़ोसी डोना से शादी की.
इसे भी पढ़ें- England Test Series : चोटिल हुए Shubman Gill की जगह कौन लेगा? BCCI ने कही यह बात …
बता दें कि Sourav Ganguly और Dona स्कूल के दिनों से ही एक-दूसरे से प्यार करते थे. दरअसल, Dona उनकी पड़ोस में रहती थी. लेकिन दोनों परिवार एक-दूसरे से बात नहीं करते थे. स्कूल आते-जाते Sourav अक्सर Dona को देखते थे. Dona को प्रभावित करने के लिए गांगुली उन्हें अपनी फुटबॉल स्किल्स दिखाते थे. उनकी बचपन की शैतानियां ही Dona को भा गईं और स्कूल की पढ़ाई खत्म करते ही दोनों एक-दूसरे को पूरी तरह अपना दिल दे बैठे.
एक इंटरव्यू में Dona ने गांगुली के साथ हुई पहली डेट का खुलासा किया था. तब उन्होंने बताया था कि Ganguly उनके साथ पहली डेट को लेकर इतने नवर्स हो गए थे, कि खूब सारा खाना ऑर्डर कर दिया था. ये देखकर Dona भी हैरान हो गईं थीं. 1996 में इंग्लैंड दौरे पर जाने से पहले Sourav ने Dona से अपने प्यार का इजहार किया था. इंग्लैंड का ये दौरा गांगुली के लिए यादगार रहा. उन्होंने लॉर्ड्स में अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़कर इतिहास रच दिया था. नॉटिंघम में हुए अगले टेस्ट में भी गांगुली के बल्ले से शतक आया. इन दोनों पारियों ने टीम इंडिया में उनकी जगह पक्की कर दी थी.
Sourav Ganguly की Dona से शादी भी पूरी फिल्मी अंदाज में ही हुई. दोनों के परिवार एक-दूसरे के दुश्मन थे. ऐसे में 1996 के इंग्लैंड दौरे के बाद जब गांगुली वापस भारत आए, तो Dona को लेकर भाग गए. एक दोस्त की मदद से इस कपल ने 12 अगस्त, 1996 को गुपचुप कोर्ट में शादी कर ली.
इसे भी पढ़ें- Naseeruddin Shah के अस्पताल में भर्ती होने के बाद सामने आईं पहली तस्वीरें, ऐसा है हाल …
हालांकि दोनों ने इस बारे में अपने परिवारवालों को कुछ नहीं बताया था. लेकिन, कुछ दिनों बाद दोनों के परिवारों को सौरव और डोना की शादी की भनक लग गई. इसके बाद खूब हंगामा मचा. शुरुआती विरोध के बाद दोनों के परिवारों ने पुराना दुश्मनी भुलाकर इस रिश्ते को मंजूरी देनी पड़ी. इसके बाद 21 फरवरी, 1997 को सौरव-डोना की पूरे रीति-रिवाजों के साथ दोबारा शादी हुई.
शादी के तीन साल बाद Sourav Ganguly और Dona की जिंदगी में साल 2001 में बेटी सना आईं. सना भी अपनी मां डोना की तरह क्लासिकल डांसर हैं. एक इंटरव्यू में गांगुली ने बताया था कि घर पर सना ही सब कंट्रोल करती हैं. खाने से लेकर घूमने-फिरने का सारा प्लान उनका ही होता है. गांगुली का नेटवेस्ट ट्रॉफी जीतने पर लॉर्ड्स की बालकनी से टीशर्ट उतारकर लहराना तो हर क्रिकेट फैन को याद होगा. लेकिन गांगुली को अपनी ये हरकत पसंद नहीं है. वो कई बार बोल चुके हैं कि मैं दोबारा शायद ऐसा कभी नहीं करूंगा. लेकिन डोना को उनका ये अंदाज बहुत पसंद आया था.
Sourav Ganguly के करियर में भी बुरा दौर भी आया था. जब वो टीम इंडिया से 4 साल बाहर रहे थे. इस बुरे दौर में डोना ने उन्हें टूटने नहीं दिया और उन्हें दोबारा क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित करती रही. तब गांगुली टीम में दोबारा वापसी के लिए लंबे वक्त तक घरेलू क्रिकेट खेले. 6 साल टीम इंडिया के कप्तान रहने वाले गांगुली के लिए ये आसान नहीं था. लेकिन डोना के साथ ने Sourav को ताकत दिया और उन्होंने दोबारा टीम में वापसी की और बल्ले से आलोचकों को करार जवाब दिया था.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक