वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि दिल्ली-एनसीआर में दो दिसंबर तक ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू रहेंगी। सर्वोच्च अदालत ने कहा है कि बस स्कूलों को प्रतिबंध से छूट रहेगी। इसका मतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में स्कूल हाइब्रिड मोड में चलते रहेंगे जैसा कि कमिशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट (सीएक्यूएम) ने सिफारिश की थी।
प्रदूषण को लेकर दो दिसंबर को फिर सुनवाई होगी और उसमें फैसला लिया जाएगा कि प्रतिबंधों को आगे बढ़ाया जाए या फिर नहीं। यही नहीं, बैंच ने पंजाब सरकार को भी फटकार लगाई और कहा कि एक मीडिया रिपोर्ट कहती है कि राज्य के अधिकारी किसानों को कह रहे हैं कि वे शाम को चार बजे के बाद पराली जलाएं। ऐसा करने से वे सेटेलाइट की नजर में नहीं आएंगे।
बैंच ने कहा कि ऐसा करना गलत है और अदालत के आदेश की अवमानना है। अदालत ने कहा कि हमें प्रदूषण से निपटने के लिए कोई स्थायी समाधान ही निकालना होगा। बैंच ने कहा कि पंजाब सरकार अपने अधिकारियों को आदेश दे कि वे किसानों को ऐसी सलाह न दें कि चार बजे के बाद पराली जलाई जा सकती है। ऐसा करना आदेश का उल्लंघन है।

अधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि वे आदेश का पालन करें। इसकी बजाय यदि वे पराली जलाने के लिए किसानों को दिमाग दे रहे हैं, तो यह गलत बात है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
- उन्होंने गोली चलवाई थी, हम दीप जला रहे… दीपोत्सव पर CM योगी का बड़ा बयान, विपक्ष को घेरते हुए कह दी बड़ी बात
- कटिहार से महागठबंधन के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे भाजपा नेता अशोक अग्रवाल के बेटे सौरभ अग्रवाल
- IND W vs ENG W, ICC Women’s World Cup 2025: 4 रन से मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची इंग्लैंड, टीम इंडिया की लगातार तीसरी हार
- मैट्रिमोनियल ऐप पर महिलाओं से ठगी ! प्यार का झांसा देकर पैसे ऐंठने वाला सीरियल फ्रॉड गिरफ्तार, नकली वर्दी दिखाकर करता था इम्प्रेस
- तेज प्रताप यादव पर बोलेरो में पुलिस स्टिकर और सायरन लगाकर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज