वायु प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि दिल्ली-एनसीआर में दो दिसंबर तक ग्रैप-4 की पाबंदियां लागू रहेंगी। सर्वोच्च अदालत ने कहा है कि बस स्कूलों को प्रतिबंध से छूट रहेगी। इसका मतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में स्कूल हाइब्रिड मोड में चलते रहेंगे जैसा कि कमिशन फॉर एयर क्वॉलिटी मैनेजमेंट (सीएक्यूएम) ने सिफारिश की थी।
प्रदूषण को लेकर दो दिसंबर को फिर सुनवाई होगी और उसमें फैसला लिया जाएगा कि प्रतिबंधों को आगे बढ़ाया जाए या फिर नहीं। यही नहीं, बैंच ने पंजाब सरकार को भी फटकार लगाई और कहा कि एक मीडिया रिपोर्ट कहती है कि राज्य के अधिकारी किसानों को कह रहे हैं कि वे शाम को चार बजे के बाद पराली जलाएं। ऐसा करने से वे सेटेलाइट की नजर में नहीं आएंगे।
बैंच ने कहा कि ऐसा करना गलत है और अदालत के आदेश की अवमानना है। अदालत ने कहा कि हमें प्रदूषण से निपटने के लिए कोई स्थायी समाधान ही निकालना होगा। बैंच ने कहा कि पंजाब सरकार अपने अधिकारियों को आदेश दे कि वे किसानों को ऐसी सलाह न दें कि चार बजे के बाद पराली जलाई जा सकती है। ऐसा करना आदेश का उल्लंघन है।

अधिकारियों से अपेक्षा की जाती है कि वे आदेश का पालन करें। इसकी बजाय यदि वे पराली जलाने के लिए किसानों को दिमाग दे रहे हैं, तो यह गलत बात है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
- NDA के कार्यकर्ता सम्मेलन में गरमाया राजनीतिक माहौल, अनंत सिंह खुद को बताया सदस्य, विरोधियों को दी चेतावनी
- निगरानी विभाग की टीम घूसखोर डेटा ऑपरेटर को रंगेहाथ धर दबोचा, लंबे समय से मिल रही थी भ्रष्टाचार की शिकायत
- ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान का बड़ा कबूलनामा, कहा – ‘भारत ने नहीं माना था मध्यस्थता का प्रस्ताव, वह इसे द्विपक्षीय मुद्दा मानता है.. ‘
- गली-गली तक पहुंचा सैनिटाइजेशन अभियान, शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने खुद संभाली कमान
- Vishwakarma Jayanti 2025 कल: जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त और काम में सफलता पाने का विशेष तरीका