कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने जबलपुर की बिगड़ी यातायात व्यवस्था को लेकर नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने एमपी सरकार, स्मार्ट सिटी और जबलपुर नगर निगम से 27 जुलाई तक जवाब मांगा है।

दरअसल, नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने शहर की लचर यातायात व्यवस्था को लेकर याचिका लगाई है। जिसमें कहा गया है कि बिगड़ी यातायात व्यवस्था के चलते लोगों को भारी परेशानी हो रही है। ट्रैफिक सिग्नल बंद होने की वजह से सड़कों पर जाम लग रहा है। 26 जगह ट्रैफिक सिग्नल होने से शासन को भी नुकसान हो रहा है।

इस मामले में मंगलवार को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने मध्य प्रदेश शासन, स्मार्ट सिटी और जबलपुर नगर निगम को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 27 जुलाई को होगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H