HCC Share Price: हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (HCC) के शेयरों में आज जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली, जिससे शेयर 11 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ गए. यह तेजी कंपनी के 1,000 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू की बोली के आखिरी दिन देखने को मिली, जिसे पूरा सब्सक्रिप्शन मिला. राइट्स इश्यू की बिडिंग के अंतिम दिन HCC के शेयरों में जोरदार उछाल आया.

तेजी के बाद कुछ निवेशकों ने मुनाफावसूली भी की, जिससे कीमत में हल्की नरमी आई, लेकिन शेयर अब भी मजबूत बना हुआ है. फिलहाल BSE पर HCC का शेयर 20.32 रुपये पर ट्रेड कर रहा है, जो 9.66 प्रतिशत की बढ़त दर्शाता है. इंट्रा-डे कारोबार में शेयर 20.71 रुपये के उच्च स्तर तक पहुंच गया था, जो करीब 11.76 प्रतिशत की तेजी है.

Also Read This: Neptune Logitek IPO ने निवेशकों को किया निराश, हर लॉट पर तगड़ा नुकसान, जानिए ओवर सर्किट की कहानी

HCC Share Price
HCC Share Price

HCC Rights Issue: क्या तय किया गया था फ्लोर प्राइस?

एचसीसी के 1,000 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू के लिए रिकॉर्ड डेट 5 दिसंबर तय की गई थी. कंपनी के बोर्ड ने 79.99 करोड़ राइट्स इक्विटी शेयर जारी करने को मंजूरी दी है. इस राइट्स इश्यू के लिए प्रति शेयर कीमत 12.50 रुपये रखी गई है.

राइट्स इश्यू कंपनियों के लिए फंड जुटाने का एक तरीका होता है, जिसमें मौजूदा शेयरधारकों को बाजार भाव से कम कीमत पर नए शेयर ऑफर किए जाते हैं. इससे कंपनी बिना कर्ज बढ़ाए पूंजी जुटा पाती है.

कंपनी की योजना के तहत रिकॉर्ड डेट तक 630 पूरी तरह चुकता इक्विटी शेयर रखने वाले निवेशकों को 277 राइट्स इक्विटी शेयर मिलेंगे. राइट्स इश्यू पूरा होने के बाद HCC के कुल बकाया शेयरों की संख्या 181 करोड़ से बढ़कर 261 करोड़ हो जाएगी.

Also Read This: इस कंपनी के शेयर दे सकते हैं मुनाफा, जानिए क्यों लौट सकते हैं निवेशकों के अच्छे दिन

HCC की वित्तीय स्थिति कैसी है?

वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही HCC के लिए कुछ खास अच्छी नहीं रही. सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 25.2 प्रतिशत घटकर 47.78 करोड़ रुपये रह गया. वहीं, ऑपरेशनल रेवेन्यू भी 31.7 प्रतिशत गिरकर 960.7 करोड़ रुपये हो गया.

ऑपरेटिंग स्तर पर कंपनी का प्रॉफिट 39 प्रतिशत घटकर 147.87 करोड़ रुपये रह गया, जबकि ऑपरेटिंग मार्जिन 17.21 प्रतिशत से घटकर 15.39 प्रतिशत हो गया.

शेयरहोल्डिंग पैटर्न की बात करें तो सितंबर 2025 तिमाही तक प्रमोटर्स के पास कंपनी की 16.71 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. बाकी 83.29 प्रतिशत पब्लिक शेयरहोल्डिंग में से 0.66 प्रतिशत हिस्सेदारी 6 म्यूचुअल फंड्स के पास, 4.52 प्रतिशत 10 बैंकों के पास, 9.59 प्रतिशत विदेशी निवेशकों के पास और 46.44 प्रतिशत हिस्सेदारी 2 लाख रुपये तक निवेश करने वाले 8.44 करोड़ से ज्यादा रिटेल निवेशकों के पास है.

Also Read This: सोने-चांदी की कीमतों में हलचल, गिरावट के बाद क्या आज है खरीदारी का सही मौका? जानिए ताजा भाव

HCC शेयर का पिछला प्रदर्शन

शेयर की परफॉर्मेंस पर नजर डालें तो 20 दिसंबर 2024 को HCC का शेयर 37.84 रुपये के स्तर पर था, जो इसका एक साल का उच्चतम स्तर रहा. इसके बाद करीब एक साल में शेयर लगभग 55.26 प्रतिशत टूटकर 16 दिसंबर 2025 को 16.93 रुपये तक आ गया, जो इसका एक साल का निचला स्तर है.

Also Read This: ये स्टॉक्स इस हफ्ते देंगे जोरदार रिटर्न, एक क्लिक में चेक करिए कमाई की सीक्रेट!