HDFC Life Quarter 3 Results: एचडीएफसी लाइफ के वित्तीय तिमाही नतीजों की घोषणा कर दी गई है. एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि दिसंबर तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 15 प्रतिशत बढ़कर 421.31 करोड़ रुपए हो गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 367.54 करोड़ रुपए था.
वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही में शुद्ध प्रीमियम आय 10 प्रतिशत बढ़कर 16 हजार 832 करोड़ रुपए हो गई, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 15 हजार 273 करोड़ रुपए थी.
कंपनी के मुनाफे में यह उछाल एचडीएफसी लाइफ की रिकॉर्ड मजबूत व्यक्तिगत वार्षिक प्रीमियम समकक्ष (एपीई) वृद्धि पर आधारित है, जो 24 प्रतिशत रही. क्रमिक आधार पर, कर के बाद लाभ (पीएटी) Q2FY24 में दर्ज 435.18 करोड़ रुपए से 3.2 प्रतिशत कम रहा.
इस बीच, शुद्ध प्रीमियम आय में जुलाई-सितंबर तिमाही में दर्ज 16 हजार 614 करोड़ रुपए के मुकाबले तिमाही-दर-तिमाही 13 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई.
एचडीएफसी लाइफ ने तीसरी तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 365 करोड़ रुपए के मुकाबले 415 करोड़ रुपए रहा.
HDFC Life Quarter 3 Results. शुद्ध प्रीमियम आय पिछले वर्ष की इसी तिमाही के 15 हजार 235 करोड़ रुपए के मुकाबले इस तिमाही में 16 हजार 771 करोड़ रुपए रही.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें