संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी- मुंगेली जिले के खुड़िया वन परिक्षेत्र के चचेड़ी में करंट की चपेट में आने से एक तेंदुए के शावक की मौत हो गई. आज सुबह वन विभाग के गश्ती दल को शावक का शव मिला. गश्ती दल को मौके पर हाईटेंशन तार खुटी में लटकी मिली. वन विभाग इसे जंगली जानवरों के शिकार के लिए लगाए जाने की आशंका जताई है.

ग्रामीणों ने बताया कि अचानकमार टाइगर रिजर्व व मुंगेली वन मंडल के वन परिक्षेत्र में आए दिन शिकारियों द्वारा खुलेआम करंट लगाकर जंगली जानवरों का शिकार कर रहे हैं. और इसकी चपेट में आने से कई जंगली जानवरों की मौत हो चुकी हैं. कुछ दिनों पहले ही अचानकमार टाइगर रिजर्व क्षेत्र में एक शेर की शिकार हुई थी. जिसमें कुछ आरोपी पकड़े गए थे. इसके बावजूद वन विभाग के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं.

इस मामले में वन ग्राम निवासी हीरामणी तिवारी ने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाया कि वन विभाग के रक्षक ही भक्षक बने हुए हैं. और वन परिक्षेत्र में आए दिन जंगली जानवरों का शिकार करंट से किया जा रहा है,  बावजूद इसके वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लापरवाह बने हुए हैं.

घटना को लेकर लोरमी वन मंडल के एसडीओ मदन सिंह का कहना है कि अंदेशा है कि तेंदुए की मौत जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिछाये गए करंट तार की चपेट में आने से हुई है. अब डॉग स्क्वायड टीम की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है. साथ ही पोस्टमार्टम के बाद तेंदुए के शव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. फिलहाल वन विभाग की टीम इस मामले मे जांच कर रही है.