सुशील सलाम,कांकेर. जिले के रावघाट थाना के सामने चोरी कर भाग रहे आरोपियों को पकड़ने लगाए गए चेक पोस्ट में तैनात जवान को चोरों ने वैन से कुचलने का प्रयास किया, जिसमें वैन की चपेट में आने से पुलिस जवान का पैर बुरी तरह फ्रेक्चर हो गया है. घायल जवान को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं वैन में सवार चारों आरोपियो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार रावघाट पुलिस को सूचना मिली थी कि भानुप्रतापपुर को तरफ से एक वैन क्रमांक सीजी 07 बीसी 7242 में किसी चोरी की घटना को अंजाम देकर रावघाट को तरफ भागे हैं. जिसके बाद पुलिस ने थाना के सामने वैन को पकड़ने चेक पोस्ट लगाया था. उसी दौरान वैन को सामने से आता देख चेक पोस्ट में तैनात जवानों ने उसे रोकने की कोशिश की. लेकिन वैन चला रहे आरोपी युवक ने वैन नही रोकी और जवान भावसिंह मरकाम के पैर में वैन चढ़ा दी.
जिससे भावसिंह का पैर बुरी तरह कुचला गया जवान के पैर में फ्रेक्चर बताया जा रहा है. जिसे इलाज़ के लिए कांकेर रेफर किया गया है. वहीं इस हादसे के बाद वैन सवार 4 आरोपियों को भी पुलिस ने धर दबोचा है. हैरत की बात यह है कि वैन से पुलिस को मात्र एक बकरी मिली है जिसे आरोपियों ने चोरी करना कबूल कर लिया है. इसके अलावा किसी भी तरह के सामान वैन से नहीं मिला है .