समीर शेख,बड़वानी। बड़वानी जिले में बेटी के सामने पति ने कुल्हाड़ी मारकर पत्नी की हत्या कर दी है. बेटी को भी मारने का प्रयास किया, लेकिन उसने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. उसके बाद आरोपी पति ने कीटनाशक पीकर खुद आत्महत्या कर ली. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. इधर जिले में सड़क हादसे में एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई है.

MP में तेजी से बढ़ रहा कोरोना: भोपाल में 347, ग्वालियर में 111, जबलपुर में 96 मरीज मिले, देखिए आज 16 जिलों का क्या है हाल ?

पूरा मामला पाटी थाना क्षेत्र के कुम्भ का है, जहां फोफा नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी बिसना बाई की बेरहमी से कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार उसने पत्नी की हत्या करने के बाद बेटी को भी मारने का प्रयास किया. लेकिन वह मौके से भाग गई. उसके बाद आरोपी ने खुद भी कीटनाशक पीकर आत्महत्या कर ली.

रेपिस्ट को मिली 20 साल की सजा: 15 वर्षीय किशोरी को बनाया था हवश का शिकार, कोर्ट ने कहा- नरम रुख अपनाने से अपराधियों के हौसले होंगे बुलंद

सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शव को पीएम के लिए भेज दिया है. चौकी प्रभारी आरके लववंशी ने बताया कि घटना की चश्मदीद गवाह आरोपी की बेटी टेपरी बाई की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर दोनों शवो का पीएम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि आरोपी ने घटना को क्यों अंजाम दिया है.

धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में पुलिस कर्मी की मौत हो गई है. केरूसिंह निगवाल अमझेरा थाना में हेड कांस्टेबल के रूप में पदस्थ थे. बताया जा रहा है वे गंधवानी से अमझेरा जा रहे थे, उसी दौरान सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus