बिलासपुर। जिले के एक ग्रामीण महिला ने प्रधान आरक्षक पर रिपोर्ट लिखाने के बदले 7 हजार रुपए रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था. ग्रामीण ने इसकी शिकायत एसपी प्रशांत अग्रवाल से की थी. इस शिकायत के बाद एसपी ने प्रधान आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक, ग्राम पत्तथरखान के उत्तरा देवी माण्ड्रे पति नकुल प्रसाद ने थाना बिल्हा में शिकायत की थी कि मोहल्ले के रामभरोस ने उससे गाली गलौच तथा पति के साथ मारपीट की है. इसकी रिपोर्ट करने के एवज में प्रधान आरक्षक संतोष यादव ने रिपोर्ट लिखने के लिए रकम की मांग की थी. इस अमर्यादित एवं संदिग्ध आचरण के कारण प्रधान आरक्षक संतोष यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. साथ ही उसे रक्षित केन्द्र बिलासपुर में सम्बद्ध कर दिया. निलंबन अवधि में इन्हें निलंबन के नियमानुसार वेतन एवं भत्ते देय होंगे.