शुभम जायसवाल, राजगढ़। अब तक आपने यही सुना होगा कि किसी कानून के रखवाले दबे कुचलों पर अपनी वर्दी का रौब झाड़ते हैं। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अब अपनी ही विभाग के कर्मचारियों को ही धमकियां दी जाने लगी है। यह और कोई नहीं बल्कि उनके ही ऊपर बैठे अधिकारी कर रहे हैं। दरअसल, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि राजगढ़ से इससे जुड़ा एक मामला सामने आया है, जहां एक हेड कॉन्स्टेबल ने टीआई को धमकी दी।
दरअसल, ब्यावरा थाना के प्रधान आरक्षक देवेंद्र सिंह मीणा ने कार्यवाहक निरीक्षक वीरेंद्र सिंह को व्हाट्सएप पर धमकी दी। उन्होंने व्हाट्सएप पर लिखा, “मेरी बिना गलती के अपसेंट डाली, मुझे बहुत ज्यादा दुख हो रहा। शायद ऊपर जाएगा। अब यह आपका एक दो स्टार बाला ऊपर गया। तब तीन स्टार वाला उसके पास जाएगा। धाकड़ गौतम के पास जाएगा फाइनल रिजल्ट।” मामला सामने आने के बाद एसपी ने धमकी देने वाले प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक