मुकेश मेहता, बुधनी। सीहोर जिले के बुधनी के थाना भैरुंदा में पदस्थ हेड कांस्टेबल (head constable ) की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है। वीडियो वायरल (Video viral) होने के बाद सीहोर एसपी (Sihore SP) ने पुलिसकर्मी पर निलबंन की कार्रवाई की है। सरेआम गुंडागर्दी करने वाला यह हेड कांस्टेबल पवन वाडिवा भैरुंदा थाना में पदस्थ है। दुकानदारों के साथ मारपीट करते हुए वीडियो सामने आया है। दुकानदारों ने कहा कि हेड कांस्टेबल पवन ने शराब के नशे में 31 दिसंबर की रात को 11 बजे लगभग 10 से 15 लोगों के साथ डंडों से मारपीट की है।
हालांकि उक्त मामला संज्ञान में आने के बाद सीहोर एसपी मयंक अवस्थी ने हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। लेकिन पीड़ित दुकानदार उक्त पूरे मामले पर हेड कांस्टेबल पवन एवं उसके साथ ही ड्राइवर पर आपराधिक केस दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। मामले को लेकर भेरुंदा एसडीओपी को ज्ञापन भी सौंपा है। मामले पर पुलिस के आला अधिकारियों ने मीडिया से कुछ भी कहने से मना कर दिया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक