कैलाश जायसवाल, रायपुर. रायपुर में पांच दिवसीय निः शुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेने बड़ी संख्या में अलग अलग शहरों से पहुंच रहे है. शिविर के दूसरे दिन भारी संख्या में लोग अपना चेकअप कराने पहुंचे. मुम्बई, अहमदाबाद जैसे बड़े शहरों से भी करीब 61 डॉक्टर यहां पहुंचे हैं.
ये- ये नामचीन डॉक्टर दे रहे हैं अपनी सेवाएँ
शिविर में देश के नामचीन डॉक्टरों ने मरीज़ों को देखा और उनका इलाज किया. इन डॉक्टरों में पूरी दुनिया में विख्यात डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं. जिनमें बांबे अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर राजेश चौमाल, स्पाइन सर्जन डॉक्टर विशाल कुंदनानी, किडनी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अशोक कृपलानी, सर्जन डॉ बीएल चितलांगिया, पेट रोग विशेषज्ञ डॉ अमित मंतोड़, ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनिल शर्मा, डॉ राजीव गर्ग, डॉ राजीव त्रेहान व डॉक्टर मयूर जैन, कैंसर रोग विशेषज्ञ रितेश अग्रवाल व डॉक्टर पीहु सक्सेना , स्पाइन सर्जन डॉ अरविंद कुलकर्णी, छाती रोग विशेषज्ञ डॉ सलांगिया, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ झुनझुनवाला, मिर्गी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निर्मल सूर्या, मेडिसिन डॉ सुजाता मेहता, स्पाइन सर्जन डॉ अमोल रेंगे, वस्कुलर डॉ रोहित गुप्ता, शिशु रोग डॉ बाल पांडेय, नाक कान गला विशेषज्ञ डॉ राजीव नेरुरकर व डॉक्टर अनिल शर्मा शामिल हैं. इनके अलावा कई स्थानीय डॉक्टर भी इनकी मदद कर रहे हैं.
शिविर में आए बांबे हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर राजेश चौमाल ने बताया कि अक्सर लोग ये सोचते हैं कि उन्हें कोई बीमारी नहीं है. लेकिन जब इस तरह के शिविर आयोजित किये जाते हैं तो लोग पहुंचते हैं. क्योंकि उन्हें एक तरफ विख्यात डॉक्टरों की सेवाएं मिल जाती हैं. दूसरी तरफ उन्हें इधर-उधर भागना नहीं पड़ता है. इस तरह के शिविर लगाए जाते हैं तो अक्सर 10 से 15 प्रतिशत नए मरीज़ निकलते हैं.
शिविर का आयोजन लोक निर्माण मंत्री राजेश मूणत के संयोजन में चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा स्थानीय समाजसेवी संस्थाओं के सहयोग से किया जा रहा है. पांच दिवसीय यह शिविर सुबह 9 बजे से प्रतिदिन शुरू हो जाता है जिसमे सुपर स्पेश्यालिटी, मल्टी स्पेश्यालिटी, जनरल के साथ-साथ आयुष पद्धति से भी जांच और इलाज की सुविधा यहां उपलब्ध कराई गई है. मरीजों का निःशुल्क सेवा के संकल्प के साथ करीब 400 डॉक्टरों की टीम शिविर में सेवाएं दे रहे हैं.
शिविर में सोनोग्राफी, ईको, ईसीजी,एक्सरे, ब्लड सुगर, ब्लड ग्रुप जांच की निःशुल्क सुविधा है। जरूरत के अनुसार उन्हें सिटी स्कैन, एमआरआई और पेट सिटी स्केन की सुविधा भी मुहैया कराई जा रही है शिविर में अब तक करीब 14 हजार से ज्यादा लोग पंजीयन करा चुके हैं। जिनके इलाज जारी है