संतोष गुप्ता, जशपुर. जशपुर में अब घर के भीतर भी महिलाए सुरक्षित नहीं हैं. आरोपियों ने घर के भीतर घुसकर महिला के साथ धक्का-मुक्की की घटना को अंजाम दिया है. पीड़ित की शिकायत के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने धक्का-मुक्की करने वाले सभी पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने बताया कि गुरुवार की रात लगभग 9:30 बजे सारूडीह उपस्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ नर्स अपने पति व बच्चे के साथ उप स्वास्थ्य केन्द्र में थी. इसी दौरान मेघनाथ नायक,छोटू नायक, योगेश नायक, राहुल एवं रोहित मेन गेट का दरवाजा खटखटाने लगे. नर्स को लगा कि कोई मरीज
दवाई लेने के लिये उपस्वास्थ्य केन्द्र आया होगा. जैसै ही नर्स दरवाजा खोली, वैसे ही सभी पांच आरोपी नर्स के साथ धक्का-मुक्का करने लगे.

आवाज सुनकर नर्स का पति जब बीच-बचाव करने लगा तो उसे भी हमलावरों ने उप स्वास्थ्य केन्द्र से बाहर निकलकर लाठी-डंडो से पिटाई कर दी. हमलावरों के पिटाई से नर्स के पति ओम तिवारी के सिर में आठ टांके लगे हैं. इतना ही नहीं हमलावरों ने गले मे पहने सोने के चैन को भी छीन कर फरार हो गए.

घायल नर्स के पति को शासकीय देवशरण चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया. नर्स के रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली पुलिस सभी पांच आरोपियों के खिलाफ धारा 452 , 294,506,323, 395, 147, 149 के तहत कार्रवाई की है. आपको बता दें कि सभी आरोपी सारूडीह उप स्वास्थ्य केन्द्र से लगे बरटोली मोहल्ले के रहने वाले हैं.