![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
सत्यपाल सिंह,रायपुर। कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है. ऐसे समय में निजी अस्पताल प्रबंधन भी मरीजों से मोटी रकम ऐंठ रहे हैं, तो कोई अस्पताल लापरवाही बरत रहा है. राजधानी के खरोरा स्थित महामाया स्पेशियलिटी हॉस्पिटल ने भी ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने के बाद भी ध्यान नहीं दिया. परिजनों को भी मरीज से नहीं मिलने दिया गया है. मामले की शिकायत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी किया है.
इस मामले की शिकायत के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने महामाया स्पेशियलिटी हॉस्पिटल को नोटिस जारी किया है. नोटिस जारी कर दो दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है. निर्धारित समय पर जवाब नहीं देने पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं हॉस्पिटल प्रबंधन के जवाब आने पर आगे की कार्रवाई होगी.
से भी पढ़ें- lalluram impact: जय अंबे मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल को नोटिस, कोरोना मरीज से की थी अधिक वसूली, विभाग ने मांगा स्पष्टीकरण
जारी नोटिस में कहा गया है कि कोरोना संक्रमित मरीज अशोक कुमार देवांगन ने महामाया सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल खरोरा के खिलाफ शिकायत की है. ऑक्सीजन सप्लाई बाधित होने और मरीज के परिजनों को नहीं मिलने देने संबंधी शिकायत हुई है.
से भी पढ़ें- मित्तल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ने कोरोना मरीज से वसूले अधिक पैसे, स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया नोटिस
जिसके बाद स्पष्टीकरण तत्काल देने के लिए नोटिस जारी किया गया है. जवाब संतोषजनक नहीं होने की स्थिति में आपकी संस्था के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.
read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक