Health Desk: हर महिला की ख्वाहिश होती है कि उसकी गोद किलकारी (Tips for Pregnancy) से गूंजे. कुछ महिलाओं की यह इच्छा शारीरिक कारणों से पूरी नहीं हो पाती है, तो कुछ पुरुषों के साथ संबंध बनाना पसंद नहीं करती हैं, लेकिन दोनों ही सूरतों में महिलाएं मां बन (Tips for Pregnancy) सकती हैं. हां, सेक्स और शारीरिक समस्याओं के बिना भी उसकी गोद में बच्चा खेल सकता है.

कौन से हैं वे प्रेग्नेंट होने के विकल्प ? Tips for Pregnancy

गर्भवती (pregnant) होने के लिए sperm का फर्टिलाइज स्पॉट (fertilized spot) पर जमा किया जाना चाहिए, जहां उसे एग से मिलने की जरूरत होती है. गर्भावस्था (pregnant) तब शुरू होती है जब एक फर्टिलाइज्ड एग गर्भाशय (fertilized egg implants) की दीवार में प्रत्यारोपित हो जाता है, जिसके बाद यह एक भ्रूण बढ़ता है. परंपरागत रूप से सेक्स (Sex) को गर्भधारण करने के सबसे प्राकृतिक तरीके के रूप में देखा गया है, लेकिन कई ऐसे ऑप्शन हैं जो अब उन लोगों के लिए मौजूद हैं, जो यौन संबंध बनाने से pregnant नहीं हो सकते हैं या जो बनाना नहीं चाहते हैं.

Intrauterine Insemination (IUI) Tips for Pregnancy

अंतर्गर्भाशयी गर्भाधान (Intrauterine Insemination) (IUI) एक प्रकार का कृत्रिम गर्भाधान है, जिसका उपयोग अक्सर बांझपन के इलाज के लिए किया जाता है. इस प्रक्रिया के दौरान, शुक्राणु को एक छोटे कैथेटर का उपयोग करके सीधे गर्भाशय में पहुंचाया जाता है. कई स्वस्थ शुक्राणु अंडे के सामने रखे जाते हैं, जिससे फर्टिलाइजेशन (fertilization) की संभावना बढ़ जाती है.

In Vitro Fertilization (IVF) Tips for Pregnancy

इस प्रोसीजर में मेच्योर एग को फीमेल (mature eggs) के ओवरी से निकालते हैं. फिर लैबोरटरी में पुरुष के स्पर्म्स के साथ मिक्स (male sperms) करते हैं. इसके बाद वो एक या एक से अधिक एम्ब्रियो यानि फर्टिलाइजेड एग (fertilized eggs) को सीधे महिला के यूटेरस में डालते हैं.

Tips for Pregnancy

इसके बाद देखा जाता है कि इंजेक्ट किये गए सारे एग्स में से कोई एक यूटेरस की लाइनिंग से अटैच हो सके. IVF के कई स्टेप्स की प्रोसेस है. इसे पूरा होने में कई महीने लग सकते हैं. कई बार यह पहली बार में ही सफल हो जाता है, लेकिन कुछ लोगों को कई बार कोशिश करनी पड़ती है.

Turkey Buster Method

टर्की बस्टर विधि को इंट्रासर्वाइकल इनसेमिनेशन (Intracervical Insemination) (ICI) के रूप में भी जाना जाता है. यह घरेलू गर्भाधान (home insemination) की प्रक्रिया है. इस प्रक्रिया में शुक्राणु को गर्भाशय ग्रीवा (cervix) के पास इंजेक्ट किया जाता है. शुक्राणु को इंजेक्ट करने के लिए एक सुई रहित सिरिंज का उपयोग किया जाता है.

Tips for Pregnancy

इसके लिए स्पर्म (sperm) को साफ और सूखे कप में लिया जाता है, फिर इसे एक साफ सिरिंज में लेकर महिला की गर्भाशय ग्रीवा (cervix) में इंजेक्ट किया जाता है. घर पर ही प्रक्रिया ठीक से करनी चाहिए, नहीं तो कई जोखिम होने की संभावना है.

सरोगेसी (surrogacy)

सरोगेसी ( (surrogacy)) के जरिए एक महिला भी मां बन सकती है, लेकिन बच्चा उसके गर्भ में नहीं बल्कि किसी और के गर्भ में पलता है. इसमें होने वाली मां के एग और पिता के sperm को लिया जाता है, फिर इसे निषेचित किया जाता है. सरोगेट मां के गर्भाशय में प्रत्यारोपित किया जाता है. आजकल कई सेलेब्स इस तरीके से मां बन रही हैं.

स्पलैश गर्भावस्था (splash pregnancy)

स्पलैश गर्भावस्था (splash pregnancy) तब होती है जब शुक्राणु अचानक योनी के आसपास के बाहरी क्षेत्र में पहुंच जाते हैं. शुक्राणु एग्स तक पहुंचने के लिए अपना रास्ता बनाता है, जिससे महिला बिना SEX किए ही गर्भवती हो जाती है. इसे वर्जिन प्रेग्नेंसी भी कहते हैं.

नोट- कोई भी कदम उठाने से पहले आप डॉक्टर से सलाह जरूर लें, ये खबर सिर्फ सूचना के लिए है. Tips for Pregnancy

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus