नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को बुखार और ऑक्सीजन के स्तर में अचानक गिरावट आने पर दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल में दाखिल कराया गया है. इसके साथ ही कोविड-19 की आशंका पर टेस्ट किया गया है, जिसके परिणाम का अब इंतजार किया जा रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को ट्वीट कर स्वयं बताया कि बीती रात उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वे अपने स्वास्थ्य को लेकर लोगों को जानकारी देते रहेंगे. दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी. इस दौरान साथ मिलकर कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने की बात कही थी. इसके बाद गृह मंत्री ने दिल्ली के अस्पतालों का जायजा भी लिया है.

बता दें कि बीते 24 घंटों के दौरान 10,667 नए मामलों के सामने आने के साथ देश में कोविड संक्रमितों की संख्या 3.43 लाख तक जा पहुंची है. 9,900 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 1.8 लोग ठीक हो चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दोपहर 3 बजे 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों चर्चा कर कोविड-19 के मामले की बढ़ोतरी के साथ लॉकडाउन से धीरे-धीरे बाहर आने के उपायों पर चर्चा करेंगे.