शब्बीर अहमद, भोपाल। कोरोना के नए वैरिएंट से निपटने के लिए आज मध्यप्रदेश के हर जिले में मॉकड्रिल की गई। इस दौरान अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई, बेड, वेंटिलेटर्स और दवाइयों को लेकर की गई तैयारियों को परखा गया। स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने बताया कि कमियों का पता लगाने के लिए यह मॉकड्रिल की गई।

कृषि मंत्री ने नहीं काटा रिबन VIDEO: हाथ से खींचकर हटाया, बोले- ये हमारी संस्कृति नहीं

स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

मॉकड्रिल के बाद स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने मंत्रालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जहां भी कमी और दिक्कतें आई, उसे ठीक किया जाए। कोरोना से निपटने की तैयारियों में कोई कोताही ना बरती जाए।

Exclusive Video;धान खरीदी केंद्र में वसूली: किसानों से प्रति क्विंटल लिए जा रहे 50 रुपए, वीडियो वायरल

स्वास्थ्य मंत्री बोले- मॉकड्रिल इसलिए की गई थी कि खामियां पता चले

स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने बताया कि आज पूरे प्रदेश में मॉकड्रिल की गई। ताकि कहां खामियां है इसका पता चल सके। थोड़ी-बहुत जो खामियां मिली, उसे दूर करने का वक्त है। बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि वो समय रहते कमी और दिक्कतें को ठीक करें। जिससे भविष्य में परेशान ना होना पड़े।

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान: कांग्रेस ने नियुक्त किए ऑब्जर्वर, प्रमोद तिवारी को MP और अरुण यादव को मिली CG की जिम्मेदारी

बता दें कि कोरोना ने फिर चीन, अमेरिका, जापान समेत कई देशों में तबाही मचा रहा है। चीन में तो हालात बदतर हो गए हैं। अस्पताल फुल हो गए हैं। मरीजों को बेड नहीं मिल रहे हैं। मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus