गौरव जैन, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही : छत्तीसगढ़ का एक ऐसा जिला जहां बड़ी संख्या में HIV पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता बढ़ गई है। दरअसल, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में एड्स (HIV) संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 252 तक पहुंच चुकी है। जिनमें से 8 बीते नवंबर महीने में सामने आए हैं। संक्रमितों में इंजेक्शन के माध्यम से नशा करने वाले कम उम्र के युवा भी शामिल हैं।

इन सबके बीच स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल आज गौरेला पेण्ड्रा मरवाही दौरे पर थे। जहां उन्होंने जिले में AIDS के मरीजों की बढ़ती संख्या और युवाओं में इंजेक्शन के माध्यम से बढ़ते नशे को लेकर कहा कि स्वास्थ्य विभाग को दिशा निर्देश दिये जा चुके है।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि नशीली और प्रतिबंधित दवाओं को बिना डॉक्टर की अनुमति को बेचते पाए जाने या स्टॉक में कमी बेसी पाई जाती है तो ड्रग डिपार्टमेंट के माध्यम से ड्रग लाइसेंस होगा निरस्त, साथ ही FIR भी होगा। प्रदेश के सभी जिलों में इस प्रकार की कार्यवाही देखने को मिलेगी, सप्ताह में 1 या 2 ऐसी कार्रवाई जरूर होगी। नशीली और प्रतिबंधित दवाओं के विक्रय को लेकर हमने ज्वाइंट टीम बना दी है, जिसमें डिप्टी CM व गृहमंत्री विजय शर्मा, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग के आला अधिकारी शामिल हैं।

उन्होंने आगे कहा कि हमने रायपुर में 34 दुकानों पर रेड की थी, जिसके बाद कुछ दुकानों पर कार्रवाई भी गई है। वहीं AIDS के बढ़ते मरीजों की संख्या पर कहा कि प्रत्येक जिले में प्रचार रथ निकालकर जानकारी दी जा रही है। प्रचार प्रसार से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। स्कूल, कॉलेज, सोशल मीडिया के माध्यम से जन जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ के इस छोटे जिले में HIV संक्रमितों की संख्या पहुंची 252, नशीले इंजेक्शन से संक्रमण फैलने की आशंका!