रायपुर. कोई भी व्यक्ति सम्पूर्ण रूप से तभी स्वस्थ होता है जब उसका दिल भी स्वस्थ हो और दिल स्वस्थ होने के लिए एक्सरसाइज भी बहुत जरूरी है.
इसीलिए एनएच एमएमआई अस्पताल द्वारा एनएच वॉकथान सीजन 10 का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने शिरकत कर वॉकथान सीजन 10 का शुभारंभ किया.
कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ‘मैं आज के कार्यक्रम के आयोजनकर्ताओं का आभारी हूं, कि मुझे शामिल होने का मौका मिला, रायपुर शहर में काफी सारे लोगों ने व्यायाम के प्रति अपना उत्साह दिखाया. इस प्रकार के आयोजन ध्यान केंद्रित करते हैं कि स्वथ्य रहना कितना जरूरी है, लोगों को प्रयास करना चाहिए कि वे सुबह उठकर एक्सरसाइज करें, ये एक्सरसाइज लंबे समय के लिए लाभकारी हो सकती है, यह संदेश लेकर आज मैं यहां से जा रहा हूं रायपुर के लोगों की जागरूकता देखकर मुझे खुशी हुई’.
डायरेक्टर नवीन शर्मा ने कहा कि कोरोना काल के बाद लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हुए, अब काफी लोग अपने स्वास्थ्य प्रति चिंता करने लगे हैं, यही सबसे बड़ा मूलधन है, हमने इसी विचार को भी मूल भाव में प्रेरित कर कार्यक्रम का आयोजन किया. आम जनता अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरुक होंगे तो ही इस तरह के कार्यक्रम की सफलता मिलेगी.