धर्मेंद्र यादव,सीहोर। जिले के प्रभारी मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी ने रात्रि में सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. टिटनेस के इंजेक्शन 1 साल से उपलब्ध नहीं होने की शिकायत मिली. सीएमएचओ को रविवार को अस्पताल आने और विशेषज्ञों की कमी के संबंध में जानकारी लेकर भेजने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही बीएमओ को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

दरअसल आष्टा में शनिवार की देर रात अचानक जिले के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर प्रभुराम चौधरी सिविल अस्पताल के ओपीडी कक्ष, लेबर रूम में पहुंचे. वहां पर डॉक्टर प्रेम कुमार पंवार मरीज को देखते हुए मिले. वही लेबर रूम में नर्स भी उपलब्ध थी. मरीजों से प्रभारी मंत्री ने चर्चा की. जिसमें मरीजों ने प्रभारी मंत्री को बताया कि अस्पताल में टीटनेस इंजेक्शन नहीं है. स्टोरकीपर प्रमोद परमार से प्रभारी मंत्री ने जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि 1 साल से हम जिले से टिटनेस इंजेक्शन की मांग कर रहे हैं, लेकिन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है.

MP NEWS: मेडिकल स्टोर पर दवा लेने गई 15 वर्षीय छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, सह आरोपी फरार

जिले के अधिकारी की अनुमति से आयुष्मान योजना के तहत बाजार से इंजेक्शन खरीद कर उपलब्ध कराते हैं. सारी चीजें देखने के बाद प्रभारी मंत्री चौधरी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर सुधीर डेहरिया से मोबाइल पर चर्चा की और निर्देशित किया कि रविवार को सिविल अस्पताल आष्टा आकर दवाओं की कमी एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों की क्या कमी है, सभी चीजें की जानकारी एकत्रित कर उन्हें उपलब्ध कराएं. बीएमओ को कारण बताओ नोटिश जारी करने के निर्देश दिए हैं.

एमपी में अपराधियों के हौसले बुलंदः दुकान बंद कर घर जा रहे व्यापारी को बदमाशों ने मारी गोली

स्वास्थ्य मंत्री चौधरी ने प्रसूता अर्चना से चर्चा की. उन्हें आज ही लाडली लक्ष्मी हुई, उनसे भी जानकारी ली वे पूरी तरह सुविधाओ से संतुष्ट थी. एक अन्य महिला कोदकपुरा से आई थी उनके परिजनों ने बताया अभी नर्स ने देखा डॉक्टर का बताया सुबह आएंगे. निरीक्षण के दौरान कुछ लोगों ने टिटनेस के इंजेक्शन नहीं मिलने की शिकायत की. डॉक्टरों की कमी कुछ दूर की है. अभी 3 डॉक्टर भेजे है. वो भी कमी दूर करेंगे. निरीक्षण के दौरान बीएमओ नहीं आए थे, इसलिए कारण बताओ नोटिस जारी करने कहा गया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus