रायपुर. स्वास्थ्यमंत्री श्यामबिहारी जायसवाल पचपेढ़ी नाका चैक स्थित निजी अस्पताल पहुंचकर गनपतपुर रेप पीड़िता से मिले. जहां उन्होंने हाल-चाल जाना. इतना ही नहीं उनकी मदद से इलाज के लिए मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के माध्यम से 22 लाख रुपए स्वीकृत कराई जा चुकी है. जिससे उसकी जान बच गई.

बता दें कि 20 अक्टूबर 2023 को एक दिल दहला देने वाली घटना ग्राम गनपतपुर के ठिहाईपारा जंगल में हुई. युवती के प्रेमी ने ही उसके साथ धोखा किया और जंगल बुलाकर युवती के साथ बलात्कार किया था. इस दौरान हुई झूमा-झटकी में युवती 11 हजार वोल्ट के करंट के तार की चपेट में आ गई थी और गंभीर रूप से झुलस गई थी. उसे इसी हालत में छोड़कर प्रेमी आरोपी और उसका दोस्त फरार हो गए थे. कुछ समय बाद जंगल में कुछ लोगों ने युवती को अचेत अवस्था में देखा और घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद युवती को बैकुंठपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि घटना के बाद पुलिस ने बलात्कार का मामला दर्ज कर आरोपी निलेश कुमार (कथित प्रेमी) और उसके साथी बेचन साय यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

जानकारी के अनुसार, परिजनों ने जिला अस्पताल से 20 दिनों बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल बैकुंठपुर में भर्ती बलात्कार पीड़िता युवती की छुट्टी कराकर उसे घर ले गए. घर में उसकी सही देखभाल न हो पाने के कारण वह सेप्टीसिमिया जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हो गई थी. युवती की हालत दिन ब दिन बिगड़ती चली गई.



वहीं उसके बाद गंभीर हालत में घर में पड़ी युवती को उपचार के लिए रायपुर के किसी अच्छे अस्पताल में पहुंचाने के लिए आई.ओ.सी.एल. के एक स्थानीय अधिकारी ने पहल की. स्थानीय जिला प्रशासन की सक्रियता के बाद गंभीर हालत में युवती को रायपुर लाया गया. इस दौरान युवती ऑक्सीजन पर थी और उसका हीमोग्लोबिन 2 ग्राम पहुंच चुका था, उसके पूरे शरीर में संक्रमण फैल चुका था. उसके बचने की आस समाप्त हो गई थी. 22 फरवरी 2024 को कई घंटों के अथक प्रयासों के बाद भी युवती किसी भी शासकीय अस्पताल में भर्ती नहीं हो पाई. इसके बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पचपेढ़ी नाका के एक निजी बर्न यूनिट में भर्ती करा दिया गया था.

वहीं जैसे ही मामले की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री को हुई तो तत्काल कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना के माध्यम से 2 किश्त में लगभग 22 लाख रुपए उपचार के लिये स्वीकृत कराया.

पीड़िता से की मुलाकात

स्वास्थ्यमंत्री जायसवाल बलात्कार पीड़िता युवती का हाल जानने खुद अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होने युवती के परिजन से मुलाकात कर हाल-चाल पूछा. साथ ही बलात्कार पीड़िता युवती से मिलने आईसीयू तक गए. वहां उन्होंने युवती से बातचीत कर उसे ढ़ांढस बंधाया. साथ ही उसके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की.

पीड़िता की हालत में सुधार

पीड़िता युवती की हालत में बहुत सुधार आ चुका है. उसका हिमोग्लोबिन 10 ग्राम हो गया है और वह अब बातचीत भी करने लगी है. निजी अस्पताल के डाॅक्टर के अनुसार अभी युवती को लगभग 1 माह और भर्ती रहना पड़ेगा. इस दौरान उसके कुछ और ऑपरेशन होंगे.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें