सुप्रिया पांडेय, रायपुर। सीजी टीका एप की तकनीकी दिक्कतों की वजह से टीका लगवाने के लिए पहुंचे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इस पर बताया कि लोगों की सुविधा के लिए जल्दबाजी में एप की शुरूआत की गई थी, बच्चा अभी चलना शुरू कर रहा है, दिक्कते आएंगी. तकनीकी कमियों को दूर किया जाएगा.

स्वास्थ्य मंत्री ने वैक्सीनेशन की व्यवस्थाओं को लेकर कहा कि वैक्सीनेशन सेंटर और राज्य सरकार भी इसमे कुछ नहीं कर सकती, यदि वैक्सीन ही नहीं मिल रही, भारत सरकार की ओर से ज्यादा वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराई जा रही. वहीं वैक्सीनेशन के वर्गीकरण को लेकर उन्होंने कहा कि मैंने शासन को प्रस्ताव भेजा है, कि क्षेत्र की आबादी के आधार के अनुपात पर वैक्सीन का वर्गीकरण किया जाए. स्वीकृति मिलने पर सरलीकरण किया जाएगा.

इसे भी पढें : व्यापारियों को मिली छूट: रायपुर में लॉकडाउन के बीच 17 मई से इन 11 जगहों पर खुलेंगी दुकानें, ऑड-ईवन फार्मूले का पालन जरूरी

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांग को लेकर मंत्री ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को फ्रंट लाइन वर्कर का दर्जा पहले ही दिया गया है. शायद उनकी जानकारी अधूरी है, वही उनके काम छोड़ने को लेकर मंत्री ने कहा- अगर वे काम छोड़ना चाहते हैं तो छोड़ दे, नई भर्तियां होंगी.

Read more : Corona Vaccine: Single dose of Sputnik Light Vaccine presents 79.4% efficacy says, RDIF