रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव कोरोना को लेकर आपात बैठक में नहीं बुलाए जाने पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि जिस विभाग की चर्चा के लिए बैठक हुई, उसमें विभागीय मंत्री को बुलाया जाना चाहिए. सीएम सचिवालय के अधिकारियों को जानकारी देनी चाहिए थी.
बता दें कि दिल्ली दौरे से लौटते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को आपात बैठक बुलाई थी. सीएम हाउस में हुई इस बैठक में कोरोना से निपटने की तमाम तैयारियों की ना केवल समीक्षा की गई, बल्कि एहतियात बरतने के जरूरी उपायों पर भी विस्तार से रायशुमारी की गई.
मुख्यमंत्री ने बैठक में राज्य स्तर पर तैयारियों की समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए थे कि शासकीय कार्यक्रम जिसमें भीड़ अधिक जुटती है, इसका आयोजन फिलहाल टाला जाए. साथ ही साथ उन्होंने राज्य के सभी स्कूल-कालेजों को एहतियात के तौर पर 31 मार्च तक बंद किए जाने के भी निर्देश दिए थे.
इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव शामिल नहीं हुई थी, जिस पर लल्लूराम डाट काम से हुई बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें इस बैठक की सूचना नहीं थी. उन्होंने ऐसी किसी भी बैठक से अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि सीएम हाउस से चंद कदमों की दूरी पर ही उनका बंगला है, उन्हें सूचना दी जाती, तो वह इस बैठक में जरूर शामिल होते.
इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर- कोरोना वायरस पर CM भूपेश ने ली आपात बैठक, स्कूल-काॅलेज 31 मार्च तक बंद करने के निर्देश