सुप्रिया पांडेय, रायपुर। अंबेडकर अस्पताल के टेक्नीशियन को जेल प्रहरी के थप्पड़ मारने की घटना पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने नाराजगी जताई है. उन्होंने जेल प्रहरी के व्यवहार को आपत्तिजनक करार देते हुए कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच के साथ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट के जरिए जेल प्रहरी के व्यवहार को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा बदसलूकी स्वीकार नहीं की जाएगी. देरी हो सकती है, कुछ कमी हो सकती है, उसको सही करने के कई तरीके हैं. हाथ उठाना किसी भी मान्य में स्वीकार नहीं है. किसी भी विभाग का कोई भी व्यक्ति किसी भी व्यक्ति पर हाथ नहीं उठा सकता. चाहे वो पुलिस कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, नागरिक हो या व्यवसायी. हाथ उठाना सही नहीं है.