रामकुमार यादव, अंबिकापुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव रविवार को अंबिकापुर पहुंचे. यहां उन्होंने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में बनाये गए कोविड-19 के ट्रिटमेंट सेंटर हॉस्पिटल का जायजा लिया. इसके बाद सिंहदेव ने कहा कि हम तो चाहेंगे कि इस अस्पताल की जरूरत ही ना पड़े और ना ही कोई सरगुजा में कोविड-19 का एक भी पॉजिटिव केस मिले. सिर्फ एहतियात के तौर पर हॉस्पिटल का पूरा जायजा लिया.
सिंहदेव ने इससे और ज्यादा बिस्तर बढ़ाने की बात की है. समस्या आने से पहले ही पूरी तैयारी करने को समझाइश दी है. इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस अस्पताल में कार्य करने वाले डॉक्टर नर्सों के लिए सैनिटाइजेशन की उत्तम व्यवस्था की गई है. निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग के पूरे आला अधिकारी मौजूद रहे.