रायपुर। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सरगुजा जिले के सभी विकासखंडों में राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सामूहिक दवा सेवन एवं कृमि मुक्ति दिवस का शुभारंभ किया. मेडिकल कॉलेज के सभा कक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया.

इस दौरान मंत्री सिंहदेव ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिए पहले से दवा के सेवन जरूरी है. यह एक गंभीर बीमारी है जिसका लक्षण पता चलने पर काफी देर हो चुका होता है. इस बीमारी के उन्मूलन के लिए अभियान को टीकाकरण जैसे घर घर तक पहुंचना होगा. उन्होंने मैदानी सामुदायिक दवा सेवन के लिए ड्यूटी लगाए कर्मचारियों को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इस अभियान को सफल बनाने में आप लोगों की भूमिका अहम है. उन्होंने बताया कि भारत सरकार के द्वारा वर्ष 2021 तक पूरे देश के सभी प्रदेशों को फाईलेरिया मुक्त किए जाने का लक्ष्य रखा गया है. फाईलेरिया उन्मूलन गतिविधियों में से सामूहिक दवा सेवन मुख्य गतिविधि है.

सरगुजा एवं सूरजपुर जिले के तीन विकासखण्ड सूरजपुर, रामानुजनगर एवं प्रेमनगर में फाईलेरिया उन्मूलन गतिविधि के तहत 6 से 7 साल के बच्चों में मानक से अधिक फाईलेरिया पाया गया है. उन्होंने यह भी बताया सामूहिक दवा सेवन के दौरान नियमित रूप से दवा का सेवन नहीं किया जाता है.

सामूहिक दवा सेवन गतिविधि के दौरान सभी योग्य व्यक्तियों को चिकित्सक के समक्ष ही दवा सेवन कराया जाना है. इस गतिविधि के क्रियान्वयन के लिए दवा सेवन कराने वाले द्वारा दी जाने वाले दवाईयां घर-घर जाकर उनके समक्ष खिलाई जानी है, ताकि विपरीत प्रक्रिया आने पर अतिशीघ्र निराकरण किया जा सके. किसी भी स्थिति में दवा को खाली पेट नहीं दिया जाना है.

गृह भेंट के दौरान परिवार के सदस्यों के दवा सेवन कराने वाले के द्वारा फाईलेरिया तथा कृमि संक्रमण से बचाने के लिए दवा सेवन से होने वाले लाभ तथा बीमारी से होने वाली जटिलताओं के बारे में जानकारी दी जाए. इस दौरान विधायक प्रीतम राम श्रम बोर्ड अध्यक्ष सफी अहमद अंबिकापुर मेयर अजय तिर्की के साथ ही स्वास्थ्य विभाग का अमला मौजूद रहा.