सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। कोरबा जिले में निर्मित वायरोलॉजी लैब का स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने लोकार्पण किया. इसके साथ ही कोरबा जिले के लोगों को जल्द आरटी-पीसीआर रिपोर्ट प्राप्त होगी, जिससे संक्रमण का पता लगाने एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग में सहायता मिलेगी.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सिविल लाइन्स स्थित निवास से वर्चुअल बैठक में शामिल होकर कोरबा जिले में निर्मित वायरोलॉजी लैब के लोकार्पण कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को संबोधित किया. उन्होंने लैब के निर्माण में जुटे सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कहा कि पूर्व में कोरबा जिले से सैंपल लेकर बिलासपुर भेजे जाते थे, जिससे संक्रमित मरीजों को जाँच की रिपोर्ट पता चलने में विलंब होता था.

बढ़ेगी जांच क्षमता

मंत्री ने कहा कि आज कोरबा में वायरोलॉजी लैब निर्मित होने से क्षेत्रवासियों को जल्द कोरोना संक्रमण का पता लगाने में मदद मिलेगी. ऑटोमेटेड लैब होने से प्रतिदिन अधिक टेस्ट करने की क्षमता रहेगी. इसके बाद आने वाले दिनों में 1000 टेस्ट प्रतिदिन करने लगेंगे. आने वाले समय में यह सारे लैब्स जांच की गुणवत्ता में पूर्णरूप से सहायक होंगे.

अब इन जिलों की बारी

स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने बताया कि राज्य सरकार ने फैसला लिया है कि सभी मेडिकल कॉलेज में वायरोलॉजी लैब स्थापित किया जाएंगे. इस दिशा में आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से 7 और वायरोलॉजी लैब स्थापित करने का निर्णय लिया गया है. इनमें जशपुर, चांपा-जांजगीर, बलौदा बाजार, दुर्ग, दंतेवाड़ा, बालोद और मुंगेली में लक्षित हैं.