IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का कप्तान कौन होगा? इस सवाल का जवाब मिल गया है. IPL 2025 में रजत पाटीदार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के नए कप्तान होंगे. जानिए इस खिलाड़ी का करियर कैसा रहा है…

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने नया कप्तान चुन लिया है. टीम ने सभी को चौंकाते हुए रजत पाटीदार को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी है. माना जा रहा था कि विराट कोहली टीम की कमान संभालेंगे, लेकिन RCB ने भविष्य को ध्यान में रखते हुए रजत पाटीदार पर भरोसा जताया. रजत, RCB की कप्तानी संभालने वाले 8वें खिलाड़ी बन गए हैं. RCB का कप्तान बनाए जाने के बाद रजत पाटीदार को विराट कोहली ने मुबारकबाद भी दी है.
रजत पाटीदार पिछले कुछ सीजन से टीम के लिए सबसे बड़े मैच विनर रहे हैं. ये पहला मौका है जब वह आईपीएल में किसी टीम की कप्तानी करेंगे. इस विस्फोटक बल्लेबाज को RCB ने 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. पिछले सीजन इस टीम की कप्तानी फॉफ डु प्लेसिस ने की थी, जिन्हें फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया था. कोहली एक बार फिर बतौर बल्लेबाज नजर आएंगे.
कप्तानी के मामले में कितने हिट हैं रजत पाटीदार?
31 साल के रजत पाटीदार 2021 से RCB के साथ जुड़े हुए हैं. उन्होंने घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश टीम की कप्तानी करते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था. घरेलू क्रिकेट में बतौर कप्तान रजत का अच्छा रिकॉर्ड है. उन्होंने मध्य प्रदेश के लिए 16 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से 12 मैच उन्होंने जीते हैं. यानी उनकी जीत का प्रतिशत 75 का रहा है. रजत की ही कप्तानी में मध्यप्रदेश की टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल में पहुंची थी.
रजत पाटीदार का IPL करियर (IPL 2025)
रजत पाटीदार ने अब तक 27 आईपीएल मैच खेले हैं, जिनकी 24 पारियों में उन्होंने 34.74 के औसत से 799 रन बनाए हैं. IPL 2024 में रजत ने 15 मैचों में 395 रन बनाए, जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 177 का रहा. उन्होंने 5 अर्धशतक लगाए और स्पिनर्स के खिलाफ शानदार छक्के लगाए.
RCB ने किन खिलाड़ियों को किया रिटेन?
- विराट कोहली-21 करोड़
- रजत पाटीदार- 11 करोड़
- यश दयाल- 5 करोड़
RCB का फुल स्क्वाड (IPL 2025)
विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड।
रजत पाटीदार की कप्तानी में RCB इस सीजन कुछ नया करने और अपने पहले आईपीएल खिताब की तलाश में उतरेगी। (खेल डेस्क)
RCB के पिछले कप्तानों की लिस्ट (IPL 2025)
- राहुल द्रविड़ (2008, 14 मैच)
- केविन पीटरसन (2009, 6 मैच)
- अनिल कुंबले (2009-10, 35 मैच)
- डेनियल वेटोरी (2011-12, 28 मैच)
- शेन वॉटसन (2017, 3 मैच)
- विराट कोहली (2011-2023, 143 मैच)
- फाफ डु प्लेसिस (2022-24, 42 मैच)
- राष्ट्रीय खेल विजेता सम्मान समारोह : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने किया खिलाड़ियों का सम्मान, कहा – आपने छत्तीसगढ़ का सिर गर्व से ऊंचा किया…
- संस्कृत ग्राम योजना का शुभारंभ : सीएम धामी बोले- संस्कृत भारतीय संस्कृति, परंपरा और ज्ञान का आधार स्तंभ, ग्रंथों के अलावा हर विषय में महत्वपूर्ण योगदान
- ओवरलोड ट्रैक्टर का टायर फटा, दो छात्रों की मौके पर मौत, मृतक में एक कांग्रेस नेता का बेटा
- राजधानी में मंदिर के पास मिला गोवंश का कटा सिर, मौके पर पुलिस फोर्स तैनात
- Today’s Top News : विधानसभा में 6 महत्वपूर्ण विधेयक पारित, सड़क हादसे में मासूम समेत तीन की माैत, दीवार गिरने से दो मजदूरों की गई जान, एक्टर शाहरूख खान के खिलाफ रायपुर में केस दर्ज, बिहार दिवस को लेकर सियासत…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें…
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें