सत्यपाल राजपूत रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश में कोरोना वायरस के फैलाव की जानकारी दी है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में अभी टेस्टिंग सामान्य है. रोजाना लगभग 20 से 25 हजार तक टेस्टिंग हो रही है. अब शहरी क्षेत्रों से हटकर ग्रामीण क्षेत्रों से मामले सामने आ रहे हैं. हम एक बार फिर सर्वे की ओर बढ़ रहे हैं. मितानिनों के माध्यम से हर घर जाने की प्रक्रिया चलती रहेगी.
सिंहदेव ने अब तक के कोरोना में किये गए कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चार वायरोलॉजी लैब को हाई स्टैंडर्ड बनाया जाएगा. घर में ही डायलिसिस करने की व्यवस्था होगी, इसके लिए प्रक्रिया जारी है. ठंड में कोरोना बढ़ेगा ये सम्भावना है. कही निश्चित रूप में रिपोर्ट नहीं है, लेकिन ये भी नहीं कहा जा सकता की नहीं बढ़ेगा. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि ऑक्सीजन प्लांट का भी टेंडर हो गया है. यह 4 हफ्ते में शुरू हो जाएगा. केंद्र सरकार ने भी इसे अपनाया है.
रिपोर्ट नहीं सौंपी गई
मंत्री सिंहदेव ने कहा कि रिपोर्ट अभी नहीं सौंपी गई है. जांच में क्या आया है इसकी जानकारी नहीं पता करता हूं. दरअसल डॉक्टर आदिले के कार्यकाल में हुए ख़रीदी बिक्री को लेकर जांच के आदेश के बाद कमेटी गठित की गई थी. जिसमें सात दिन के अंदर जांच कर रिपोर्ट सौंपना था, लेकिन तीन महा बाद भी रिपोर्ट नहीं सौंपी गई है.
स्वास्थ्य कर्मियों का बीमा राज्य से नहीं हुआ
तो वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों का बीमा राज्य से नहीं हुआ है और केंद्र से जो 50 लाख का बीमा है वो हो चुका है. यदि शिकायत आ रही है सबको इसका फ़ायदा नहीं मिल रहा है तो क्या कारण है फ़िलहाल इसकी जानकारी नहीं है.