रायपुर। झारखंड विधानसभा चुनाव में झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन को मिली जीत पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने बधाई दी है. 81 सीटों पर हुए चुनाव में गठबंधन को स्पष्ट बहुमत मिला है.

स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने ट्वीट कर लिखा कि झारखंड में भाजपा को बेदखल कर जनमत ने कांग्रेस-झामुमो-राजद गठबंधन पर भरोसे की मुहर लगा दी है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में मिली इस विजय ने झारखंड का स्वर्णिम अध्याय लिखा है.

बता दें कि 2014 में भाजपा ने आजसू के समर्थन से सरकार बनाई थी. इस चुनाव में झामुमो, कांग्रेस और आरजेडी ने गठबंधन कर चुनाव लड़ा था. 81 सीटों पर बहुमत के लिए 41 सीटों की जरूरत है. गठबंधन को 46 सीटें मिली है. चुनाव में झामुमो को 30, कांग्रेस को 15 और राजद को 1 सीट पर निर्णायक बढ़त है. ऐसे में गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा छू लिया है। वहीं भाजपा को 25 सीटें मिली हैं.