सत्यपाल सिंह,रायपुर। केंद्र सरकार से दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों को लाने की मंजूरी मिलने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने भी कवायद तेज कर दी है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि अन्य राज्यों से मजदूरों को लाने के प्रयास सरकार कर रही है. उनका दावा है कि अकेले छत्तीसगढ़ में साढ़े 5 लाख मजदूरों को रखने की व्यवस्था है. मजदूरों को सरकारी स्कूल, कॉलेज, छात्रावास में क्वॉंरेनटाइन किया जाएगा. एक दूसरे राज्य से सहयोग मिल रहा है.

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश के बाहर फंसे मजदूरों को छत्तीसगढ़ लाने के बाद लोगों को क्वॉरेनटाइन करना, देखभाल करना, इलाज करना स्वास्थ्य विभाग की ज़िम्मेदारी रहेगी. उनके रहने के लिए जगहों को चिन्हाकित किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि यदिर हमारे पास 56 हज़ार स्कूल है. हर स्कूल में सोशल डिस्टेंस का ध्यान में रखते हुए सिर्फ़ 10 लोगों को अनुमति देते हैं, तो साढ़े 5 लाख लोगों के रहने की व्यवस्था अकेले छत्तीसगढ़ में है.

इसके अतिरिक्त 2500 छात्रावास और हॉस्टल हैं. आईटीआई कॉलेज, पॉलिटेक्निक, के हॉस्टल है. साथ ही निजी क्षेत्र के स्कूल भी है. इस तरह ठहराने की व्यवस्था है तो पर्याप्त है. लेकिन इनको रखने इनकी देखरेख इलाज के लिए अच्छी रणनीति की ज़रूरत है, जो स्वास्थ्य विभाग बना रही है. व्यवस्थाओं को लेकर सरकार मंथन कर रही है.