रायगढ़। छत्तीसगढ़ में फिर एक शर्मशार करने वाली तस्वीर सामने आई है। घटना रायगढ़ जिले की है। जहां एक आदिवासी की इलाज के दौरान मौत हुई, लेकिन मौत के बाद गरीब परिवार शव वाहन नसीब नहीं हुआ। लिहाजा मृतक के परिवार वाले 3 किलोमीटर दूर अपने गांव ठेले पर शव रखकर ले गए। दरअसल टाइफाइड से पीड़ित 42 वर्षीय भरत उंराव को गंभीर हालात में घरघोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान भरत की मौत हो गई। लेकिन मौत के बाद शव की जो स्थिति हुई वह सरकार के विकास के दावों की एक और हकीकत को बयां कर दी। और विकास का एक ये सच ये भी है कि अस्पताल में यहां 2 शव वाहन  है । फिर भी इस तरह से यहां शवों को ले जाना पड़ रहा है। कलेक्टर रायगढ़ ने जिम्मेदार अधिकारी पर करवाई की बात कही।

 

देखिए वीडियो

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=IpIB52LKtXQ[/embedyt]