दिलशाद अहमद, सूरजपुर। जिले में आयोजित शादी समारोह में खाना खाने से एक दर्जन से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ गई. अचानक इतनी बड़ी संख्या में लोगों की हालत बिगड़ने से हड़कंप मच गया. सभी लोगों को आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बीमारों में बच्चे भी शामिल हैं. सभी का इलाज जारी है. यह पूरा मामला भैयाथान के केवरा गांव का है.
जानकारी के अनुसार, भैयाथान के केवरा गांव के पंडो बस्ती में शादी समारोह में खाना खाने के बाद करीब 15 लोगों की तबीयत बिगड़ गई. इन लोगों को उल्टी दस्त होने लगा. जिन्हें भैयाथान अस्पताल लाया गया. डॉक्टरों के उपचार के बाद सभी खतरे से बाहर है और सभी को इलाज के बाद कुछ देर अस्पताल में ही रखा जाएगा. उसके बाद घर भेज दिया जाएगा. वहीं डक्टर ने बताया की शादी में खाना खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग का मामला लग रहा है. इन लोगों को समझाइश भी दिया गया है कि जिस तरह से गर्मी पड़ रहा है बहार के खाने से बचे और ज्यादा से ज्यादा पानी पीए, लू से बचे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक