Health Tips : अक्सर कई लोग रात को सोते समय मुंह से लार निकलने की शिकायत करते हैं. मुंह से लार निकलने की समस्या सिर्फ बच्चों में ही नहीं बल्कि व्यस्कों में भी देखने को मिलती है. यूं तो मुंह में लार बनने के कई कारण हो सकते हैं जैसे- खाने-पीने की किसी वस्तु या दवा से एलर्जी होना, मानसिक टेंशन, ड्रग्स या एल्कोहल लेने, नींद की कमी या फिर किसी गंभीर बीमारी का भी संकेत हो सकता है. दिन में जागते समय की तुलना में सोते समय लार का अधिक निर्माण होता है.

इंफेक्शन (Health Tips)

बॉडी में इंफेक्शन के कारण भी मुंह से लार आने की समस्या हो सकती है. ऐसे में थ्रोट, साइनस इंफेक्शन, टॉन्सिलिटिस, तोंसिल्लितिस, पेरिटोनसिलर फोड़ा शामिल है.

एलर्जी

एलर्जी मुंह से लार आने का एक अहम कारण है. दरअसल एलर्जी होने पर बॉडी से टॉक्सिन को निकालने के लिए लार ग्रंथि ज्यादा एक्टिव हो जाती है.

एसिडिटी

लगातार एसिडिटी की परेशानी का सामना कर रहे लोगों के मुंह से ज्यादा मात्रा में लार आने लगता है.

गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स रोग

एक ऐसी स्थिति है जिसमें व्यक्ति को ऐसा महसूस होता है कि उसके गले में कुछ फंसा हुआ है. इस समस्या के कारण भी मुंह से लार बहता है.

स्लीप एपनिया

यह नींद से जुड़ी एक बहुत ही गंभीर बीमारी है जिसके मुख्य लक्षणों में मुंह से लार निकलना शामिल है.

साइनस इंफेक्शन-

अगर व्यक्ति को सांस की उपरी नली में संक्रमण हो जाए तो ये संक्रमण सांस लेने और निगलने जैसी समस्याओं को उत्पन्न करता है. जिसकी वजह से लार मुंह में जमा होकर बहने लगती है.