सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। स्वास्थ्य सचिव के साथ बैठक के बाद स्वास्थ्य कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो गई. कर्मचारियों की 27 में से 26 माँगों पर सहमति बनने के बाद कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल खत्म कर दिया.
छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ओपी शर्मा ने बताया कि प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य डॉ. मनिन्दर कौर द्विवेदी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल को चर्चा के लिये बुलाया गया था. चर्चा में संघ की बिन्दुवार सभी मांगों पर डॉ. द्विवेदी ने सकारात्मक जवाब दिया गया है. इसमें कर्मचारियों की वेतन विसंगति पर त्वरित कार्रवाई के लिये उनके अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.
इसके अलावा ओपीडी टाइमिंग, 13 माह के वेतन, ड्रेस धुलाई भत्ता सहित प्रशासनिक सुधार आयोग को स्वस्थ्य विभाग से प्रेषित प्रकरणों पर विभाग की त्वरित पहल आदि समस्त बिन्दुओं पर सारगर्भित चर्चा हुई. स्टाफ नर्स का पदनाम, स्वच्छ्कों का वेतनमान, जीवन दीप समिति अन्तर्गत कर्मचारियों का समुचित वेतन मांगों पर भी सहमति बनी है. प्रमुख सचिव ने हड़ताल समाप्त कर अतिशीघ्र स्वास्थ्य सेवा बहाल करने का सुझाव दिया है, जिस पर संघ ने सकारात्मक कदम उठाते हुए हड़ताल खत्म करने की घोषणा की है.
इसे भी पढ़ें : CG NEWS: मंहगाई की मार झेल रहे लोगों को लगा झटका, बिजली की दरों में हुई वृद्धि, जानिए कितना पड़ेगा आपकी जेब पर असर…
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें