रायपुर. राजधानी रायपुर इन दिनों धरना प्रदर्शन आंदोलन से गूंज रहा है, इसी बीच स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ ने अपनी मांगो को लेकर सरकार को 21 मार्च तक का अल्टीमेटम दिया है और साथ ही चेतावनी दी है कि उनकी मांग नहीं मानी जाती है तो फीर अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा.

स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष टारजन गुप्ता ने कहा वेतन विसंगति का दर्द हम सहते आ रहे हैं. अपनी मांगो को लेकर पहले भी हमने हड़ताल किया है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. इसीलिए अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया गया है.

https://www.youtube.com/watch?v=pvq4VMQyJrU

प्रदेश में 14,000 से ज़्यादा स्वास्थ्य संयोजक है, हमारा काम योजना और राष्ट्रीय मिशन का क्रियान्वयन करना है, वर्तमान समय में 14 योजना और 28 राष्ट्रीय मिशन का संचालन कर रहे हैं. अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान यह समय प्रभावित होगा.

इसे भी पढ़ें – होली डांस म्यूजिक फेस्ट : DJ निखिल चिन्नापा की धुन पर नाचेंगे रायपुरियंस, मनाएंगे शानदार होली, आप भी हो सकते हैं शामिल …

प्रदेश सचिव प्रवीण ने बताया हमारी मांग है कि वेतन विसंगति को दूर किया जाए, वेतन विसंगति के कारण वर्तमान में 2200 ग्रेट है. उसको बढ़ाकर 2800 ग्रेड पे किया जाए, कांग्रेस ने वादा किया था और अपने घोषणा पत्र में शामिल किया था कि उनकी सरकार बनते ही वेतन मान बढ़ाया जाएगा. विसंगति को खत्म किया जाएगा, लेकिन सरकार बनी तीन साल हो गया, वादा करके सरकार भूल गई है.

https://www.youtube.com/watch?v=0QdkbyW0uKk

कोविड काल में विशेष कोरोना भत्ता और अन्य जायज मांगो को लेकर शासन प्रशासन से आने एक बार ज्ञापन सौंपा गया. लेकिन आज तक मांगो में कोई सुनवाई नहीं हुई है, न ही कोई सकारात्मक निर्णय लिया गया है. इसी कारण अल्टीमेटम देते हुए हम लोगों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है और 21 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हम जा रहे हैं.