प्रतीक चौहान. रायपुर. रायपुर रेलवे स्टेशन में टी स्टॉल के सामने रखे डस्टबीन को लेकर सफाई ठेकेदार और वेंडर्स आमने-सामने है. सफाई ठेकेदार ने कर्मचारियों को दुकानों के सामने से डस्टबीन का काचरा उठाने के लिए मना कर दिया है. यही कारण है कि हर स्टॉल के सामने रखे डस्टबीन में कचरे का ढ़ेर है.

 ये आलम पिछले तीन दिनों से पांच नंबर और दो नंबर प्लेटफार्म का सबसे ज्यादा है. इस संबंध जब रेलवे खानपान सेवा ठेकादारी कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष ऋषि उइके के द्वारा खानपान ठेकेदार से जानकारी ली गई तो उन्होंने संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर समस्या से अवगत कराया तो उनका यह था कि आप लोग सफाई ठेकेदार से मिल समस्या का समाधान ढूंढ ले. इस पर रेलवे खानपान सेवा ठेकादारी कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष के द्वारा जब सफाई ठेकेदार के सुपरवाइजर धनंजय से पूछा गया तो उनके द्वारा यह कहा गया कि हमारे ठेकेदार ने हमें रेलवे स्टेशन रायपुर में संचालित किसी भी दुकानों का कचरा उठाने के लिए मना किया है. संघ का दावा है कि

 दुकानों पर कचरा दुकानदार का नहीं रहता है दुकानदार ने कचरा दान स्टेशन की सफाई व्यवस्था और यात्रियों की सुविधा के लिए रखा है और उसका कचरा उठने की जवाबदारी सफाई ठेकेदार की है.

इस संबंध में रेल अधिकारियों का कहना है कि दुकानों के सामने रखे डस्टबीन के कचरे को दुकानदार को उठाना है. अब इस पूरे मामले में रेल अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद ही समाध संभव है, लेकिन तब तक रायपुर रेलवे स्टेशन में कचरे का ढ़ेर जरूर नजर आएगा.