रायपुर। NEWS 24 मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ और लल्लूराम डॉट कॉम मिलकर युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए ‘करियर टॉक’ लेकर आ रहे हैं. 29 अप्रैल को आयोजित कार्यक्रम में विधायक विकास उपाध्याय, आईएएस जयंत नाहटा और आईपीएस डॉ. अभिषेक पल्लव करियर को लेकर सलाह देने के साथ भविष्य की संभावनाओं को लेकर सफलता के मंत्र बताएंगे.

रायपुर से सर्किट हाउस के कांफ्रेंस हॉल में शाम 5 बजे से आयोजित कार्यक्रम में अपने-अपने क्षेत्र में सफलता के झंडे गाड़ चुके तीनों शख्सियत आपके रू-ब-रू होंगे. इसमें अपनी सफलता की कहानी बताने के साथ-साथ युवाओं के करियर से जुड़े सवालों का भी जवाब देंगे.

छत्तीसगढ़ की राजधानी में आयोजित अपने तरह से इस आयोजन के प्रायोजक द ग्रेड इंडियन स्कूल, कॉर्डिनल वॉरियर्स, एसवी एजुकेशन, सेक्रेड हार्ट्स स्कूल, छत्तीसगढ़ पब्लिक स्कूल, स्वामी विवेकानंद सीनियर सेकंडरी स्कूल, थिंक आईएएस एकेडमी, सक्सेस इन और स्काई एजुकेशन्स हैं. इवेंट को फोर कार्नर्स मल्टीमीडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मैनेज किया जा रहा है.

आयोजन का प्रसारण NEWS 24 मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में किया जाएगा, जिसे टाटा प्ले के चैनल नंबर 1169, एयरटेल डिजिटल टीवी के चैनल नंबर 368 पर देखा जा सकता है.