बिलासपुर. अपनी जाति पर आए हाईपावर कमेटी की रिपोर्ट के खिलाफ जेसीसी सुप्रीमो अजीत जोगी की याचिका पर सुनवाई शुरु हो गई है. इस मामले में अजीत जोगी की शिकायत करने वाले संतकुमार नेताम के वकील सुदीप श्रीवास्तव आज बहस कर रहे हैं. मुख्य न्यायाधीश राधाकृष्णन और शरद गुप्ता की युगल खंडपीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है.
इस मामले में अब लगातार सुनवाई होगी. इससे पहले इस मामले 9 अक्टूबर को सुनवाई हुई थी. इससे पहले इस मामले में अजीत जोगी के वकील और सरकार की ओर से महाधिवक्ता गिल्डा अपनी बहस पूरी कर चुके हैं. सुदीप श्रीवास्तव की बहस पूरी होने के बाद अनुसूचित जनजाति आयोग की ओर से रक्षा अवस्थी और वरिष्ठ अधिवक्ता उपेंद्र नाथ अवस्थी सुनवाई करेंगे.
सुनवाई के दौरान अजीत जोगी और नंदकुमार साय खुद कोर्ट में मौजूद हैं. गौरतलब है कि हाईपावर कमेटी ने अजीत जोगी को आदिवासी नहीं माना है.