मथुरा. श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद मामले में दायर याचिकाओं पर आज सुनवाई होनी थी. लेकिन कंडोलेंस की वजह से ये सुनवाई टल गई. अब इस मामले में विभिन्न याचिकाओं पर 5 और 16 अगस्त को सुनवाई होगी.

जानकारी के मुताबकि अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री की याचिका पर 5 अगस्त को, अनिल त्रिपाठी की याचिका पर 16 अगस्त, पंकज सिंह की याचिका पर 5 अगस्त, पवन शास्त्री की याचिका पर 16 अगस्त को होगी. वहीं शैलेंद्र सिंह की याचिका पर 16 अगस्त, अखिल भारत हिंदू महासभा की याचिका पर 5 अगस्त को सुनवाई करने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान दोनों पक्ष के अधिवक्ता उपस्थित रहेंगे. जिसमें दोनों अपना पक्ष रखेंगे.

याचिका में की गई ये मांग

श्री कृष्ण जन्मभूमि मामले को लेकर इससे पहले 1 जुलाई को सुनवाई होनी थी, लेकिन नो वर्क होने के कारण मामले की सुनवाई टाल दी गई थी. मामले को लेकर जनपद के सिविल जज सीनियर डिविजन और जिला जज की कोर्ट में सभी याचिका में विवादित स्थान शाही ईदगाह मस्जिद को हटाए जाने की मांग की गई है.

विवादित स्थल का सर्वे कराने की मांग

इस मामले को लेकर याचिकाकर्ताओं का कहना है कि मुगल शासक औरंगजेब में मंदिरों को तोड़कर अवैध तरीके से मस्जिद का निर्माण किया था. वहीं याचिका में मांग की गई है कि विवादित स्थान का सर्वे कराकर मौके पर कोर्ट कमिश्नर की नियुक्ति की जाए. क्योंकि कुछ लोग प्राचीन साक्ष्यों को नष्ट करने या हटाने का प्रयास कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें : काशी विश्वेश्वर नाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद विवाद की सुनवाई टली, 20 जुलाई तय की गई अगली तारीख