दिल्ली।  राजधानी में चल रहे किसान आंदोलन को लेकर कई याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा।
दरअसल, प्रदर्शनकारी किसान संगठनों और सरकार के बीच बातचीत अभी तक बेनतीजा रही है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट में नए कृषि कानूनों को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं और दिल्ली की सीमा पर चल रहे किसानों के प्रदर्शन से जुड़ी तमाम याचिकाओं पर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। माना जा रहा है कि कोर्ट कोई बड़ा निर्देश या फैसला भी इस मामले को लेकर दे सकता है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार और किसान संगठनों के बीच सात जनवरी को हुई आठवें दौर की बाचतीच में भी कोई समाधान नहीं निकला। जहांं केंद्र सरकार ने विवादास्पद कृषि कानून निरस्त करने से इनकार कर दिया है वहीं किसान नेताओं ने आर पार की लड़ाई का मन बना लिया है। वे कानून वापसी पर अड़े हैं। आज सुप्रीम कोर्ट में प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ इन याचिकाओं की सुनवाई करेगी। अब देखना महत्वपूर्ण होगा कि सुप्रीम कोर्ट आज क्या फैसला सुनाती है।