कुमार इंदर, जबलपुर। मध्यप्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर की कमियों को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। फ्लाईओवर की व्यवस्थाओं को लेकर जनहित याचिका लगाई गई। फ्लाईओवर के एंट्री और एग्जिट प्वाइंट में संकेतक लगाए जाने को लेकर सुनवाई हुई। आबादी वाले इलाके में फ्लाईओवर पर व्यू कटर लगाने पर भी सुनवाई हुई। फ्लाईओवर में कई जगह रोटरी और लैंडिंग प्वाइंट की गड़बड़ी पर सवाल उठे।
सरकार की ओर से दिया आश्वासन
अतिरिक्त महाधिवक्ता ने सरकार की ओर से आश्वासन दिया है। सरकार की ओर से कहा गया कि जल्दी एंट्री और एग्जिट प्वाइंट पर संकेतक लगाए जाएंगे। फ्लाईओवर पर यातायात व्यवस्था बनाए जाने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात होगा।
सरकारी खाते में सेंध: कर्मचारी-अधिकारियों के खिलाफ दर्ज होंगे मामले, वित्त विभाग ने जारी किया आदेश
याचिका का पटाक्षेप
फ्लाईओवर पर होने वाले शोर को कम करने और प्राइवेसी को लेकर व्यू कटर लगाने की संभावना पर विचार किया गया। कोर्ट ने अतिरिक्त महाधिवक्ता के आश्वासन को रिकॉर्ड पर लेते हुए याचिका का पटाक्षेप किया। जबलपुर निवासी अधिवक्ता अलका सिंह ने जनहित याचिका दायर की थी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें