कुमार इंदर, जबलपुर। ओबीसी के 27 फीसदी आरक्षण के मामले में आज हाईकोर्ट में अहम सुनवाई होगी। हाईकोर्ट ने बढ़े हुए 13 प्रतिशत आरक्षण पर अंतरिम रोक लगाई है। पिछले सुनवाई में हाईकोर्ट ने मेडिकल ऑफिसर के विभिन्न पदों पर ओबीसी वर्ग में 14 फीसदी आरक्षण के हिसाब से भर्ती की अनुमति दी थी। मामले में आज फिर सुनवाई होगी।

इसे भी पढ़ें ः MP में बारिश से राहत, राजधानी में खिली धूप, अगले 5 दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम का हाल

हाईकोर्ट के अंतरिम आदेश के बाद सूबे की सियासत गरमाई हुई है। ओबीसी आरक्षण का मसला सड़क से लेकर अब सदन तक पहुंच गया है। कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर ओबीसी विरोधी होने का आरोप लगाया है। कांग्रेस इस मामले को सदन में पूर जोर तरीके से उठाने की तैयारी में है।

इसे भी पढ़ें ः आशा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, छोटे बच्चों के साथ पुलिस ने नीलम पार्क में किया कैद

आपको बता दें तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने ओबीसी के आरक्षण को 14 फीसदी से बढ़ाते हुए 27 फीसदी कर दिया था। कमलनाथ सरकार के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिकाएं दाखिल की गई थी। इसके साथ ही 10 फीसदी EWS आरक्षण को भी उच्च न्यायालय में चुनौती दी गई है।

इसे भी पढ़ें ः एमपी आज डूब सकता है अंधकार में, मोदी सरकार के इस बिल के विरोध में 67000 विद्युत कर्मी रहेंगे हड़ताल पर