बिलासपुर। अजीत जोगी के खिलाफ नंदकुमार साय की चुनावी याचिका पर अगली सुनवाई 10 अगस्त को होगी. इस मामले की सुनवाई गुरुवार को हुई थी जिसमें नंदकुमार साय ने कहा था कि उन्हें अब तक जोगी की जाति पर हाई पावर कमेटी के फैसले की कॉपी नहीं मिली है.
सुनवाई पर अजीत जोगी के वकील ने इस मामले में अपनी बात रखने के लिए चार हफ्ते का वक्त मांगा. जिसपर नंदकुमार साय की वकील रक्षा अवस्थी ने अपनी आपत्ति जताई.
कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख 10 अगस्त तय कर दी.