ग्रेटर नोएडा. थाईलैंड से डिपोर्ट होने के बाद दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार स्क्रैप माफिया रवि काना और उसकी महिला मित्र काजल झा को रिमांड पर लेने के लिए पुलिस क लिए पुलिस की याचिका पर सुनवाई आज होगी. दोनों को अदालत नहीं लाया जाएगा. यह सुनवाई विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. सोमवार को पुलिस की दायर याचिका पर बहस के दौरान बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने रवि काना की जान को सुंदर भाटी गैंग से खतरा बताया, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया.
बचाव पक्ष के अधिवक्ता ललित मोहन गुप्ता ने बताया कि सोमवार को पुलिस की ओर से रवि काना और काजल झा का रिमांड लेने के लिए याचिका दाखिल की गई. इसका बचाव पक्ष ने विरोध किया और दलील दी कि रवि काना, सुंदर भाटी गैंग के निशाने पर है. जेल से अदालत तक लाने और अदालत से जेल तक ले जाने में उसकी जान को खतरा है. उस पर कहीं पर हमला भी हो सकता है. अदालत ने बचाव पक्ष की इस दलील को स्वीकार कर लिया. स्क्रैप माफिया रवि और उसकी महिला दोस्त के साथ गैंग के सभी लोग लुक्सर जेल में ही बंद है.
ईडी की हो सकती है एंट्री
सूत्रों के अनुसार, रवि के पास से ढाई सौ करोड़ की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है. साथ ही, चल अचल संपत्ति और भी होने की आशंका है. करीब 15 साल में स्क्रैप और सरिया के कारोवार से बड़ा लेनदेन हुआ है. ऐसे में इसकी जांच पड़ताल करना वहुत मुश्किल है, जिसके चलते अव इस केस में ईडी की एंट्री भी हो सकती है.