हेमंत शर्मा,इंदौर। 6 मई को आयोजित हुई NEET परीक्षा के दौरान इंदौर के कई परीक्षा केंद्रों पर बिजली जाने से सैकड़ों छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर के कुल 24 सेंटरों पर परीक्षा के समय बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिससे परीक्षा प्रक्रिया प्रभावित हुई। इसको लेकर छात्रों और अभिभावकों ने चिंता जताई और परीक्षा दोबारा कराने की मांग करते हुए इंदौर हाई कोर्ट में 50 से अधिक याचिकाएं दाखिल की गई हैं। जानकारी के मुताबिक, परीक्षा के दौरान कई केंद्रों पर दो घंटे तक बिजली नहीं थी। जिससे न तो पंखे चले, न ही पर्याप्त रोशनी रही। इस वजह से छात्रों को प्रश्नपत्र हल करने में दिक्कत आई। कुछ केंद्रों पर प्रश्न पत्र वितरण में भी देरी हुई। गर्मी और अव्यवस्था के बीच कई परीक्षार्थी मानसिक दबाव में आ गए।

छात्रों ने दोबारा परीक्षा की रखी मांग

बिजली जाने से परीक्षा देने में आई कठिनाइयों को आधार बनाते हुए छात्रों ने हाई कोर्ट से अनुरोध किया है कि प्रभावित सेंटरों के परीक्षार्थियों के लिए पुनः परीक्षा कराई जाए। याचिकाकर्ताओं के एडवोकेट मृदुल भटनागर का कहना है कि परीक्षा में तकनीकी समस्याओं ने उनकी मेहनत पर असर डाला है और इससे उनका भविष्य प्रभावित हो सकता है। नीट का एग्जाम खराब होने से कई छात्र डिप्रेशन में है ।

NTA ने कोर्ट में दिया जवाब

गुरुवार को हुई सुनवाई में NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने अपना पक्ष कोर्ट के सामने रखा। NTA ने बताया कि इस मामले में एक कमेटी का गठन किया जा रहा है, जो पूरी स्थिति की जांच कर निर्णय लेगी कि परीक्षा दोबारा कराई जानी चाहिए या नहीं।

26 मई को होगी अगली सुनवाई

हाई कोर्ट ने सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अगली सुनवाई के लिए 26 मई की तारीख तय की है। तब तक NTA को स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए गए हैं। अब परीक्षा से प्रभावित छात्र-छात्राएं 26 मई की सुनवाई पर नजरें टिकाए हुए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H