पटना. भीषण गर्मी और तेज धूप के कहर से पिछले 24 घंटे में 35 मरीजों की मौत पटना के दो बड़े अस्पतालों में हो गई. इनमें से 19 की मौत एनएमसीएच में, जबकि 16 की मौत पीएमसीएच में हुई. यही नहीं पीएमसीएच में इस दौरान 105 लोग और एनएमसीएच में 110 लोग गर्मी और इससे संबंधित बीमारियों से ग्रसित होकर भर्ती भी कराए गए है.

 एनएमसीएच के उपाधीक्षक सह मेडिसिन विभाग के हेड डॉ. अजय कुमार सिन्हा ने मीडिया को बताया कि एनएमसीएच में रेफर होकर इलाज कराने वाले लोगों में से 16 की मौत इलाज शुरू होने के पहले ही हो गई, जबकि तीन की मौत इलाज के दौरान हुई.

झारखंड में 9 की मौत

रांची. झारखंड में गर्मी जानलेवा हो गयी है. यहां बीते 24 घंटे में गर्मी और लू से नौ लोगों की मौत हो गई. मृतकों में 5 पलामू के हैं. इसके अलावा रामगढ़, दुमका, धनबाद और जमशेदपुर में एक-एक की जान गई. इस बीच, गोड्डा का तपमान शनिवार को 46 डिग्री के भी पार कर गया.